लेखनी कहानी -16-Jun-2022
वो तुम्हे इश्क़ करने की लत लगाएगी
मगर उसके दिल में बह जाने का नहीं
वो तुम्हे अपना खूब बतलाएगी
मगर उसकी बातो में रह जाने का नहीं
वो सनम कसम भी बहुत खायगी
मगर वो तुम्हारी है वहम पालने का नहीं
वो तारिफ भी जम कर करेगी
मगर उसमे छिपे मतलब को भूल जाने का नहीं
वो केवल तुम्हारी है क्या सबुत है
मगर वो किसी और की भी जान होगी ।
वो इतनी तड़प तुम में घोल देंगी
बिछड़ना भी चाहो तो दूर जा पाने का नहीं
वो वफा की दुनिया बहुत सजाएंगी
मगर उस फरेब में बह जाने का नहीं
वो तुम्हे अपना करीबी बहुत बतलाएगी
मगर उस आब में बह जाने का नहीं ।
Pallavi
18-Jun-2022 10:04 PM
Nice post 😊
Reply
Seema Priyadarshini sahay
17-Jun-2022 03:52 PM
बेहतरीन
Reply